उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमण कम होने का नाम नही ले रहा है। बीते दिन ही 3 हजार से ज्यादा कोविड पॉजिटिव मामले पाए गए थे।वही अब एक और चिंता जनक खबर सामने आयी है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ तपोवन चेकपोस्ट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट में 41 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। आपको बता दें की गुजरात के 70 यात्री दो बसो में सवार होकर नीलकंठ के लिये रवाना हुए थे और जब तपोवन चैक पोस्ट में उनका टेस्ट किया गया तो एंटीजन टेस्ट में 41 लोग पॉजिटिव पाए गये। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्परता के साथ सभी को मुनिकीरेती के ऋषिलोक गेस्ट हाउस में बनाए गये क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती करवा दिया।