Read in App


• Thu, 6 May 2021 9:28 am IST


आपदा प्रभावित कुमराड़ा गांव में सुविधाएं बहाल


उत्तरकाशी-बीते सोमवार को अतिवृष्टि से आपदा प्रभावित हुए कुमराड़ा गांव में अब हालात सामान्य होने लगे हैं। डीएम के आदेश के बाद गांव में विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सुचारु करने के साथ ही संपर्क मार्ग बहाल कर दिए गए हैं। साथ ही गांव के 90 प्रभावित परिवारों को अहेतुक सहायता भी वितरित की गई।
बीते सोमवार को चिन्यालीसौड़ प्रखंड के कुमराड़ा गांव में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ था। गांव के बीच से बहने वाले बरसाती गदेरे में उफान आने से भारी पानी और मलबा लोगों के घर-दुकान एवं खेतों में जा घुसा था।