रानीखेत नगर के मालरोड में ईएनटी का प्राइवेट क्लीनिक खुल गया है। संचालक डॉ. सूरज वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में ईएनटी विशेषज्ञ नहीं होने के कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों की सलाह के बाद उन्होंने यहां क्लीनिक खोलने का निर्णय लिया है। क्लीनिक रविवार को बंद रहेगा। डॉ. वर्मा कैंसर डिटेक्शन सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी हैं।