Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Mar 2023 3:43 pm IST


रंजिश में दुश्मन पर किया था तलवार से हमला , गिरफ्तार


हरिद्वार: होली के त्योहार पर वैसे तो तमाम गिले-शिकवे मिटाकर लोग अपने दुश्मनों से भी गले मिलते हैं. लेकिन हरिद्वार कनखल थाना पुलिस ने एक ऐसे तलवारबाज को गिरफ्तार किया है, जिसने पूरे 1 साल तक होली के आने का इंतजार किया और इस दिन अपने दुश्मन को मौत के घाट उतारने की साजिश रची. वहीं जिस व्यक्ति पर हमला किया इसकी किस्मत साथ दे गई और तलवारबाज का निशाना चूक गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार उसके साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.बता दें कि कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर चौकी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें एक युवक तलवार चलाता नजर आ रहा था. इस युवक ने सामने खड़े युवक पर भी तलवार से हमला किया. लेकिन युवक द्वारा विरोध किए जाने पर वह बच गया. वीडियो के वायरल होने के बाद जगजीतपुर चौकी पुलिस ने आरोपी को ढूंढना शुरू किया तो पुलिस की पड़ताल इलाके के ही रहने वाले शानू सरदार तक जा पहुंची. इस मामले में जगजीतपुर चौकी पुलिस ने शानू सरदार सहित कुल 6 आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें शुक्रवार सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपी शानू सरदार को धर दबोचा है.शानू सरदार और विपक्षियों के बीच एक साल पुराना विवाद चल रहा था. जिसे देखते हुए पिछली होली का बदला इस होली पर लिया जाना तय किया गया था. जिसके बाद शानू अपने साथियों के साथ तलवार आदि लेकर व्यक्ति की हत्या करने के इरादे से ही उसके इलाके में गया था. इस दौरान दोनों गुटों के बीच मारपीट भी हुई थी.