Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 12 Nov 2021 9:02 pm IST


विद्यार्थियों को ढाई माह में मिल पाएंगे टैबलेट


उत्तराखंड के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं को ढाई महीने के भीतर मुफ्त टैबलेट वितरित हो सकेंगे। टैबलेट की उपलब्धता में होने वाली दिक्कत की वजह से सरकार ने यह नई समय सीमा तय की है। इस माह के आखिरी हफ्ते या अगले माह दिसंबर के पहले हफ्ते से टैबलेट वितरण की शुरुआत की जा सकती है।

उत्तराखंड बोर्ड से संबद्ध सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के हाईस्कूल व इंटर के डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को टैबलेट देने का निर्णय सरकार कर चुकी है। उच्च शिक्षा में सरकारी डिग्री कालेजों में अध्ययनरत एक लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को भी टैबलेट दिए जाने हैं। इन्हें मिलाकर कुल 2.64 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का तोहफा मिलेगा। इस मामले में पेच माध्यमिक के छात्र-छात्राओं में फंसा है। टैबलेट की उपलब्धता में हो रही दिक्कत को देखते हुए सरकार ने दो बड़े बदलाव किए हैं। टैबलेट वितरण की समय अवधि को लेकर बदलाव किया गया है। अब तुरत-फुरत सभी छात्र-छात्राओं को टैबलेट नहीं मिल सकेंगे।