Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Nov 2022 10:00 am IST

नेशनल

दिल्ली-एनसीआर में धुंध के बीच जिंदगी जीने को मजबूर लोग, इन स्थानों पर AQI 300 के पार


दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता सुधरने के बजाय दिन-ब-दिन गिरती ही जा रही है। दिल्ली-एनसीआर इलाकों में आज भी धुंध छाई दिखी। 

जाहिर है बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने निर्माण काम बंद करने के एलान के साथ ही मजदूरों को 5000 रुपये देने का वायदा किया है। लेकिन तमाम पाबंदियों के बाद भी राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता गंभीर है। सभी स्थानों पर AQI 300 के पार है।

SAFAR  के मुताबिक, दिल्ली में AQI 364, यूपी के नोएडा में एक्यूआई  'बहुत खराब' श्रेणी में 393, हरियाणा के गुरुग्राम में 318 और दिल्ली एयरपोर्ट टी 3 के पास 333, जबकि दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 364 है।  बीते 24 घंटे में पंजाब में अभी तक की सर्वाधिक तीन हजार से अधिक जगहों पर पराली जलाई गयी है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के मुताबिक, 3634 जगहों पर पराली जलाने की घटनाएं रिकॉर्ड में हैं। हरियाणा में 166, उत्तर प्रदेश में 25, दिल्ली में शून्य, मध्यप्रदेश में 284 और राजस्थान में 63 जगहों पर पराली जलाई गई हैं।