Read in App


• Mon, 2 Oct 2023 11:03 am IST


रुड़की में टायर फटने से कार की ट्रॉली से टक्कर,चालक की मौत


हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर टायर फटने से कार सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए. हादसा होते ही घटनास्थल पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के अस्पताल भेजा. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया.