Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 Jan 2023 9:30 pm IST


Ankita Murder: आरोपी के सीने में दफन राज से उठेगा पर्दा, नार्को टेस्ट के लिए SIT ने दाखिल किया प्रार्थना पत्र


उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भडारी हत्याकांड में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के नार्को टेस्ट के लिए एसआईटी ने गुरुवार 12 जनवरी को कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है. बताया जा रहा है कि कोर्ट का आदेश दिल्ली सेंट्रल एफएसएल को भेजा जाएगा. इसके बाद मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के नार्कों और पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होगी.एडीजी वी. मुरूगेशन के मुताबिक सेंट्रल एफएसएल टीम से समय मिलने के बाद नार्को टेस्ट में पुलकित से अंकिता हत्याकांड जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल किए जाएंगे. नार्को टेस्ट के दौरान मुख्य सवालों में वीआईपी का नाम और अंकिता का मोबाइल से जुड़े होंगे. ताकि एसआईटी की जांच को नई दिशा मिल सके.