Read in App


• Mon, 26 Apr 2021 11:00 am IST


कांग्रेसियों ने लचर स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में किया उपवास


टिहरी-लचर स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता उपवास पर बैठे रहे। उन्होंने सरकार से प्रत्येक जिला अस्पताल में 50 वेंटिलेटर, 100 ऑक्सीजन बेड, 200 आईसीयू बेड, ब्लड बैंक और जीवन रक्षक दवाइयां आवश्यक रूप से आपूर्ति करने की मांग की।
रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व विधायक उपाध्याय के नेतृत्व में जिला अस्पताल बौराड़ी पहुंचे। अस्पताल परिसर में सुबह 10 से अपराह्न दो बजे तक उपवास पर बैठे रहे। कोरोनकाल में लचर स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता जताई। कहा अस्पतालों में आक्सीजन की कमी और आईसीयू बेड की कमी के कारण लोगों को जान गवानी पड़ रही है। पूर्व विधायक ने कहा कि व्यवस्था में सुधार के लिए उन्होंने सरकार को कई पत्र लिखे हैं, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। देहरादून, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार और हल्द्वानी में भी कोविड मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में टिहरी जैसे जिलों की स्थिति समझी जा सकती है।