Read in App


• Fri, 3 May 2024 4:12 pm IST


धूराफाट क्षेत्र में रोजाना नहीं हो रही टैंकर से जलापूर्ति


बागेश्वर। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों तक स्रोतों और नदियों का पानी कम होने से लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान के टैंकरों से मिलने वाला पानी भी नाकाफी साबित हो रहा है। कई स्थानों पर जरूरत के बावजूद टैंकर नहीं पहुंच रहे हैं।जिला मुख्यालय के मंडलसेरा में पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने के बाद से लोग हैंडपंप और जल संस्थान के टैंकर से मिलने वाले पानी पर निर्भर हैं। अमसरकोट पेयजल योजना के स्रोत में पानी कम होने से ज्वालादेवी और सैम मंदिर वार्ड में रोस्टर के अनुसार पानी की आपूर्ति की जा रही है। काफलीगैर के धूराफाट के गांवों में सरयू नदी से होने वाले पानी की आपूर्ति में कमी आने से 5000 की आबादी हैंडपंप और प्राकृतिक स्रोतों से पानी जुटा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह रावत बताते हैं कि एक महीने से क्षेत्र में पेयजल संकट बना हुआ है, बावजूद इसके जल संस्थान ने मात्र एक ही दिन क्षेत्र में टैंकर से पानी की आपूर्ति की है।