दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने डिप्टी मनीष सिसोदिया को विदेश दौरे की मंजूरी दे दी है।विदेश दौरे पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ उनके सचिव और सचिव (शिक्षा) को जाना है।
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के फिनलैंड में प्रशिक्षण वाले मुद्दे पर केजरीवाल सरकार से खींचतान के बीच शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि, इस यात्रा में जो भी पैसे खर्च होंगे वो आयोजक को ही देने पड़ेंगे। सरकार पर कोई वित्तीय दायित्व नहीं होगा। हालांकि, सिसोदिया के दौरे का यात्रा खर्च जीएनसीटीडी दे सकती है। एलजी "प्रस्तावित दौरे के लिए सैद्धांतिक रूप से, आवश्यक मंजूरी और अन्य कोडल औपचारिकताओं को पूरा करने के अधीन" सहमत हुए हैं।
गौरतलब है कि, सीएम मनीष सिसोदिया ने सचिव निदेशक (शिक्षा) और उनके अपने सचिव के साथ सिटी पोर्टलैंड, ओरेगन, यूएसए में आयोजित होने वाले TESOL शिक्षा सम्मेलन में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की है।