Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Sep 2023 4:05 pm IST


हरकी पैड़ी क्षेत्र में हुड़दंग मचाने पर 36 लोग गिरफ्तार


हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में हुड़दंग मचाने पर पुलिस ने 36 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी भिक्षुक हैं और श्रद्धालुओं को परेशान कर हुड़दंग कर रहे थे। ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस ने सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया।
पुलिस के अनुसार, शनिवार की रात और रविवार की सुबह हरकी पैड़ी क्षेत्र में अलग-अलग गंगा घाटों पर भिक्षुक हुड़दंग कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सभी को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। जिसके बाद शांतिभंग में चालान कर दिया गया।कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि अजय चौटाला निवासी मेला असप्ताल के सामने, अजय निवासी रेलवे कालानी, संजू निवासी ब्रह्मपुरी, सतीश निवासी फुसगढ करनाला हरियाणा, गुरदीप, आजाद निवासीगण करनाल हरियाणा, संजय, जगदीश, गोपाल, कुंवर, आरडी मिश्रा, श्याम बाबू, अवधेश, अमर सिंह, गोपाल, रामकिशोर, गौरव, बबलू, अनिल, मगलू, धर्मवीर निवासीगण लालजीवाला, लक्ष्मण, लखन, श्याम कुमार, बसंत, रोहताश, भारती, मणिकांत, सुभाष, राजेंद्र, जितेन्द्र सिंह, संजय, गोवधन, संजय, मोहम्मद, भागवत निवासीगण झुग्गी झोपडी रोड़ीबेलवाला का शांतिभंग में चालान किया गया है।