उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों को 4600 रुपये ग्रेड पे के आदेश जारी करने की मांग को लेकर पुलिसवालों के परिजनों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। गांधीपार्क के सामने धरने पर बैठी महिलाओं ने कहा कि जबतक शासनादेश जारी नहीं होता ये आंदोलन चलता ही रहेगा। उन्होंने कहा कि गुरुवार को हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भी पुलिस के परिजन जायेंगे और मोदी से अपनी बात रखने की कोशिश करेंगे। महिलाओं ने कहा कि पुलिसवाले भी परेशान हैं। वे गुरुवार को मेस का खाने का वहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने घोषणा कर दी है तो उसका शासनादेश निकालने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।