Read in App

Surinder Singh
• Sun, 13 Jun 2021 6:36 pm IST


थमता नज़र आ रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा, प्रदेश में आज दर्ज हुई 7 मौतें, 263 मामले


उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में गिरावट बरक़रार है। रविवार को कोरोना के 263 नए मामले आये जबकि कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 7 दर्ज की गयी। कोरोना के अब कुल 4529 मामले एक्टिव हैं। राजधानी देहरादून में आज  67 नए मामले आये हैं।