जिन चिकित्सालयों में दीर्घकालिक योजना के तहत निर्माण कार्य एवं उपकरण क्रय की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है ऐसे चिकित्सालय तत्काल प्रक्र्रिया प्रारम्भ करें’’ यह निर्देश जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वर्चुअल माध्यम से आयोजित कोविड समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षकों को दिये।
जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सालयों में प्रोक्योरमेंट प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई चिकित्सालयों में निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारम्भ ना होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी चिकित्साधिकारियों को अपने-अपने चिकित्सालयों की निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए निर्माण कार्यों हेतु विकासखण्डवार कार्यदायी संस्थाएं नामित करने की बात कही। उन्होंने समस्त चिकित्साधिकारी को सैम्पलिंग बढ़ाते हुए लक्ष्य के अनुरूप आरटीपीसीआर टैस्ट कराने के साथ ही सभी एमओआईसी को अपने-अपने क्षेत्र की प्रत्येक दिवस की रिपोर्ट प्रेषित करने को निर्देशित किया।