रुद्रप्रयाग: जिले के जखोली ब्लॉक में ग्राम पंचायत सुमाड़ी में शिखर अरविंद शिक्षण समिति द्वारा हेल्पज इंडिया गिंवाला सौड़ी के माध्यम से एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में हेल्प इंडिया के प्रबंधक पंकज राठौर तथा सुखदेव सिंह द्वारा दिनभर 95 महिलाओं एवं पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों को शिखर अरविंद शिक्षक समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था का लक्ष्य है कि ग्रामीण महिलाओं को स्वयं समूह के माध्यम से स्वरोजगार देना ताकि ग्रामीण महिलाएं अपने खेतों किसानों के साथ-साथ स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सके। इसके अलावा वह अपने परिवार का भरण पोषण करने में सक्षम हो।