Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Sep 2021 4:49 pm IST


विकल्प की मांग के लिए प्रध्यापकों ने किया सांकेतिक प्रदर्शन


अल्मोड़ा। एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा और कुमाऊं विवि नैनीताल के परिसरों में विकल्प नहीं दिए जाने पर प्राध्यापकों में काफी आक्रोश है। शुक्रवार को एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में प्राध्यापकों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार कर सांकेतिक प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने जल्दी मांग पूरी न होने पर कड़े कदम उठाने की चेतावनी भी दी। प्रदर्शन कर रहे प्राध्यापकों का कहना था कि बीते पांच अगस्त को कार्यवृत्त की कार्रवाई और शासन को प्रेषित निर्णय एकपक्षीय और पक्षपातपूर्ण है। इसे प्राध्यापकों ने काला दस्तावेज घोषित किया। कहा कि प्राध्यापकों को उनके वैधानिक विकल्प के अवसर को बाधित करने की संभावना का वह पुरजोर विरोध करते हैं। दस्तावेज में अधिकतर शिक्षकों की आपत्ति का न तो निस्तारण हुआ और न ही शिक्षकों को सूचित किया गया है।