Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 1 Jan 2023 7:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

क्या, चीन करेगा कबूल की अंदरूनी मंगोलिया इलाके में जन्मा है बीएफ.7, या इस बार भी करेगा गुमराह...?


साल 2020 में कोरोना ने दुनिया में दस्तक दी। देखते ही देखते कोरोना संक्रमण चीन से लेकर पूरी दुनिया में फैल गया। तब से लेकर अब तक इसके कई वैरिएंट सामने आ चुके हैं, हालांकि, सभी देशों ने अपनी वैक्सीन भी तैयार कर ली है। 

वहीं एक बार फिर चीन में कोरोना के नए वैरिएंट ने तबाही मचा रखी है। जिसका संक्रमण अन्य देशों तक भी फैल चुका है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बोर्ड जीआईएसएआईडी ने भारत समेत दुनिया के सभी सदस्य देशों को सतर्क करते हुए अपने सदस्य देशों को जानकारी दी कि चीन के बीजिंग और फुजियान में कोरोना के जिस बीएफ.7 स्वरूप का प्रसार सबसे अधिक बताया जा रहा है, उसका जन्म संभावित रूप से अंदरूनी मंगोलिया में हुआ है। 

गौरतलब है कि, चीन के दूसरे शहरों में फिलहाल बीए.5.2 वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। इसे ओमिक्रॉन का उप वैरिएंट माना जा रहा है। जीआईएसएआईडी ने अपनी रिपोर्ट के आधार पर सभी देशों को सलाह दी है कि, कोविड सतर्कता पर अधिक ध्यान दें। इन स्वरूपों का प्रसार रोकने के लिए अलग-अलग मापदंडों पर सतर्कता बरतें।