Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 May 2022 1:30 pm IST


ब्रह्मकमलो से रोशन हुआ रामानंद आश्रम


केदारनाथ धाम में मई महीने में ही ब्रह्मकमल खिल गये हैं. केदारनाथ से लगे रामानंद आश्रम में तीन ब्रह्मकमल के फूल खिले हैं. ये ब्रह्मकमल भगवान केदारनाथ को अर्पित किये जाएंगे. ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राज्य पुष्प ही नहीं, बल्कि एक धार्मिक और औषधीय पौधा भी है केदारनाथ में रामानंद आश्रम में ललित राम दास महाराज के प्रयासों से दो बगीचों में ब्रह्मकमल के करीब 124 पौधे हैं. बीते तीन सालों से वह ब्रह्मकमल को अपने आश्रम में संरक्षित कर रहे हैं. भले ही केदारनाथ की ऊंची पहाड़ियों में जुलाई-अगस्त में ब्रह्मकमल खिलता है, मगर ललित महाराज के बगीचे में मई में ही तीन पुष्प खिले हैं, जो अपनी सुंदरता और खुशबू से बगीचे के साथ ही आश्रम को भी महका रहे हैं.