एक तरफ दुनियाभर में कोरोना का कहर बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ ट्वीटर के मालिक मस्क इसके प्रभाव को हल्के में ले रहे हैं। चीन समेत कई देशों में कोरोना महामारी के फैलने के बावजूद दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के मालिक की लापरवाही सामने आई है।
दरअसल, ट्विटर पर जो कोविड भ्रामक सूचना नीति लागू की गई थी, उसे अब हटा दिया गया है। यानी कि अब लोग ट्विटर पर कोरोना महामारी के बारे ट्विटर पर झूठी और भ्रामक खबरें भी लिख सकते हैं। स्वास्थ्य और मीडिया विशेषज्ञों ने मस्क के इस कदम के प्रभाव पर चिंता जताई है।
क्योंकि, उपयोगकर्ताओं ने 23 नवंबर को इस बात पर ध्यान दिया था कि, ट्विटर पर एक वाक्य अपडेट किया गया था, जिसमें लिखा था कि, ट्विटर अब कोविड भ्रामक सूचना नीति को लागू नहीं कर रहा है और यह 23 नवंबर, 2022 से प्रभावी होगा। मस्क के इस कदम का कई लोगों ने समर्थन तो कई लोगों ने आलोचना की है।