Read in App


• Thu, 20 May 2021 4:21 pm IST


सोनिया गांधी का पीएम मोदी को पत्र


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में, उन्होंने कहा कि बच्चों को जीवन की आशा देने और ऐसी स्थिति में उन्हें एक मजबूत भविष्य प्रदान करने के लिए राष्ट्र ऋणी है। उन्होंने कहा, 'मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि उन बच्चों को नवोदय विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने पर विचार करें, जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता या घर का पालन-पोषण करने वाले को खो दिया है।'सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री से कहा, 'मुझे लगता है कि एक राष्ट्र के रूप में, हम उन पर हुई अकल्पनीय त्रासदी के बाद एक मजबूत भविष्य की आशा देने के लिए उनके ऋणी हैं।'