Read in App


• Tue, 25 May 2021 11:38 am IST


दीपिका बनेंगी भंसाली की अगली फिल्म में डाकू


फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की बॉन्डिंग के बारे में फिल्म इंडस्ट्री और फैंस सभी अच्छे से वाकिफ हैं। दोनों के साथ में 'रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी बैक-टू-बैक तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में बॉक्स ऑफिस को दी हैं। संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को साथ देखने के लिए फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली फिल्म 'बैजू बावरा ' के लिए दीपिका पादुकोण को लीड रोल में लेना चाहते हैं।  खबर है कि संजय इस फिल्म में दीपिका को डाकू रूपमती का किरदार देना चाहते हैं।  हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी कन्फर्मेशन संजय या दीपिका की तरफ से नहीं दिया गया है। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म के लिए दीपिका और संजय पहले ही कई मीटिंग कर चुके हैं।