पिछले कई दिनों से घना कोहरा और भारी ठंड के चलते तराई भाबर में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. हल्द्वानी सहित मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कोहरे और ठंड से निजात नहीं मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से हल्द्वानी तथा इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को घने कोहरे और धुंध ने घेर रखा है. इससे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. लोग दिनभर आग का सहारा ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से धूप नहीं निकलने से लोग बेहाल हैं. लोग सूर्य देवता से दर्शन के लिए गुहार लगा रहे हैं.रात में घने कोहरे से साथ ही शीतलहर और गलन से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रात में घना कोहरा बढ़ने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है. सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग का चल रहे हैं. कोहरे के कारण ट्रेनों के अलावा दिल्ली, देहरादून व हरिद्वार रूट की रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. लोग ठंड से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं