Read in App


• Sat, 12 Jun 2021 1:03 pm IST


पहाड़ से खिसकी चट्टान, बाल बाल बचा बाइक सवार- देखें वीडियो



देहरादून। उत्तराखंड के नैनीताल में पहाड़ी से पत्थर गिरने और राष्ट्रीय राजमार्ग में मोटर साइकिल सवार के बाल बाल बचने का वीडियो वायरल हुआ है। नैनीताल जिले के गरमपानी में शुक्रवार सवेरे बरसात हो रही थी । पहाड़ी से मलुवा, नीचे नैनीताल से अल्मोड़ा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और शिप्रा नदी में गिर रहा था । अचानक मलुवे के बीच एक बड़ा पत्थर(बोल्डर) पहाड़ी से तेजी से नीचे लुढकता हुआ, कैमरे में कैद हो गया। राजमार्ग में गिरता बोल्डर साफ दिख रहा है, लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि उसी पल वहां से एक मोटर साइकिल चालक भी गुजर रहा था । मोटर साइकिल चालक के ठीक आगे बोल्डर गिरता है, लेकिन उसका बाल भी बांका नहीं होता है । वीडियो में मोटर साइकिल चालक घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग में आगे बढ़ता नजर आता है । ये घटना गरमपानी क्षेत्र में मेंढक पॉइंट की बताई जा रही है। घटना का वीडियो पहाड़ी के सामने बने रिसोर्ट से बनाया गया है। मार्ग में मोटर साइकिल चालक के अलावा काफी देर तक कोई वाहन नहीं चल रहा है।