Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 Jan 2023 6:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

ट्वीटर के बाद क्या अब दुबारा फेसबुक का इस्तेमाल कर सकेंगे ट्रंप, सात जनवरी को आएगा फैसला...


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक का प्रयोग कर सकते हैं इसपर फेसबुक की मालिकाना कंपनी मेटा सात जनवरी को फैसला करेगी। 

दरअसल, ट्रंप को फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रयोग करने देने का निर्णय लेने के लिए मेटा ने अपने जन नीति, सामग्री नीति और जनसंपर्क विभागों के सदस्यों की एक टीम बनाई है। क्योंकि, ट्रंप को ट्विटर उपयोग करने देने की इज़ाजत मिलने के बाद मेटा पर भी जल्द निर्णय जारी करने का दबाव बनाया है। गौरतलब है कि, ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्रंप पर लगा प्रतिबंध नवंबर में हटा दिया था। हालांकि, खुद ट्रंप ने ट्विटर उपयोग करने में कोई रुचि नहीं दिखाई। 

पिछले राष्ट्रपति चुनाव में जनवरी 2021 को कैपिटल हिल में हुई हिंसा और मतदान में धांधली के आरोप लगाने और चुनावों की वैधता पर प्रश्न उठाने पर ट्रंप को इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने प्रतिबंधित कर दिया था।