Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Jul 2022 2:05 pm IST


दून के झोलाछाप डाक्टर हो जाएं सावधान ! क्योकिं अब होगी कार्यवाही


देहरादून के  झोलाछाप डाक्टरों को अब सावधानी बरतने की जरुरत है क्योंकि उनके खिलाफ अब कार्यवाही हो सकती है।   दून के स्वास्थ्य एवं मिशन के प्रभारी सचिव  राजेश कुमार ने हाल ही में ये निर्देश दिए है कि दून के झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अब कार्यवाही भी की जाएगी । दरअसल देहरादून के पूर्व जिला अधिकारी डॉ राजेश कुमार को तीन दिन पहले स्वास्थ्य एवं मिशन के प्रभारी सचिव के तौर पर तैनात किया गया है । स्वास्थ्य विभाग का जायजा लेने के बाद डॉ आर राजेश के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया , इस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य व्यवस्था को किस प्रकार बेहतर बनाया जा सके इसको लेकर पत्रकारों से सुझाव भी लिए गए , अस्पतालों में डाक्टर और स्टाफ की कमी की वजह से कई बार जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसको ध्यान में रखते हुए पीक आवर्स में स्टाफ अस्पताल में मौजूद रहे इसको लेकर काम किया जाएगा , विश्लेषण के दौरान यह पाया गया कि  झोलाछाप डॉक्टर भी लोगों का इलाज कर रहे हैं जिसको लेकर जल्द ही कार्यवाही भी की जाएगी ।