‘जाने तू या जाने ना’ एक्टर और आमिर खान के भांजे इमरान खान काफी समय से सिल्वर स्क्रीनसे दूर हैं। हालांकि वे अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं। इमरान ने अवंतिका मलिक से शादी की थी लेकिन कहा जा रहा है कि ये दोनों साल 2019 से अलग रह रहे हैं। हालांकि दोनों ने तलाक की अफवाहों पर भी चुप्पी साध रखी है। वहीं अवंतिका मलिक की क्रिप्टिक सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। एक बार फिर ये कपल एक क्रिप्टिक पोस्ट की वजह से चर्चा में आ गया है।
दरअसल अवंतिका मलिक की लेटेस्ट क्रिप्टिक पोस्ट के बाद अब एक बार फिर फैंस ये जानने के लिए परेशान हो गए हैं कि क्या इस जोड़ी वे सच में तलाक ले लिया। बता दें कि अवंतिका ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर माइली साइरस के सॉन्ग की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें तलाक के लिरिक्स थे। पोस्ट में लिखा था,'तलाक उसके लिए सबसे अच्छी बात थी।' इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "सिर्फ वो ही नहीं...#जस्ट सेइंग।" अवंतिका की इस पोस्ट ने Reddit.com पर अपनी जगह बना ली है और तेजी से वायरल हो गई है। कई यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कह रहे हैं कि 'पूरी जिंदगी मुश्किल रहने से बेहतर है अलग हो जाना।