Read in App

Surinder Singh
• Fri, 18 Dec 2020 11:25 am IST


माल्टा खाओ प्रतियोगिता शुरू, जीतने पर मिलगा माल्टाश्री पुरस्कार


देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा आज माल्टा खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.यह प्रतियोगिता मालती देवी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित की जा रही है। इसमें एक मिनट में सबसे अधिक माल्टा खाने वाले को माल्टाश्री का पुरस्कार दिया जाएगा।

इसके साथ ही कंडाली के पकोड़े और हरिद्वार की गुड़ चाय का स्वाद भी मिलेगा। रावत ने यह प्रतियोगिता अपने देहरादून निवास पर आयोजित की है। इसमें वीडियो कांफ्रेंस के जरिये अन्य स्थानों से भी लोग जुड़ेंगे।