पहली बार उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट का होगा आयोजन, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ
उत्तराखंड में सुरक्षित साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिक्की फ्लो एंपावरिंग द ग्रेटर दो दिवसीय उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट का आयोजन करने जा रहा है जिसका शुभारंभ 27 सितंबर विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट को लेकर एंपावरिंग द ग्रेटर 50% की राज्य संयोजक डॉ. नेहा शर्मा ने एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन का उद्देश्य सभी आयु वर्ग के युवक-युवतियों को साहसिक गतिविधियों, पैनल चर्चाओं और साहसिक कार्यशालाओं में भाग लेने का मौका दिया जाएगा.