Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Oct 2022 10:00 pm IST

अपराध

चुनावी रंजिश में कुत्ते का भौंकना बना विवाद, पुलिस के समझौता करने की सलाह पर की गाली-गलौज


हमारे देश में हर चीज संभव है, बीते दिन एक अनोखा ही मामला सामने आया है। दरअसल, दमोह में चुनावी रंजिश में किसी कुत्ते को लेकर विवाद हो गया।  

जिले की नोहटा ग्राम पंचायत में बीते दिनों हुए पंचायत चुनाव की रंजिश एक कुत्ते का विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि, यहां सरपंच पद के प्रत्याशी के घर के कुत्ते ने वर्तमान सरपंच के ससुर पर भौंक दिया तो मामला थाने तक पहुंच गया है। यहां नोहटा थाना प्रभारी ने विवाद को सुलझाने का प्रयास किया तो सरपंच के परिजनों ने एसपी से शिकायत की। 

थाना प्रभारी को तीन दिन में हटवाने की धमकी भी दे डाली। दूसरा पक्ष भी एसपी के पास पहुंचा, और घटनाक्रम की जानकारी दी। थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने दोनों पक्षों से बातचीत की तो पता चला कि, कुत्ता भौंक रहा था। लेकिन उसने कोई नुकसान नहीं
पहुंचाया। थाना प्रभारी ने सरपंच पति से कहा कि कुत्ते ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।

इसलिए मामला आपस में निपटा लें। इसी बात से खफा सरपंच पति लालू यादव ने थाना परिसर में गाली-गलौज की और थाना प्रभारी को ही तीन दिन में हटवाने की धमकी दे डाली।