Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Mar 2023 3:09 pm IST


उत्तराखंड ने शिक्षा के क्षेत्र में छुए नए आयाम, कर दिखाया ये कारनामा ...


हल्द्वानी: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने गौलापार स्थित उच्च शिक्षा निदेशालय भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश का पहला राज्य बन गया है, जहां 12वीं परीक्षा पास करने के बाद सबसे ज्यादा 48 प्रतिशत बच्चे डिग्री कॉलेजों में पढ़ रहे हैं. जबकि पूरे भारत वर्ष में यह 27 प्रतिशत है.मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2030 तक उच्च शिक्षा में 50 प्रतिशत बच्चे शिक्षा ग्रहण करें. जबकि उत्तराखंड ने 2023 में ही यह मुकाम हासिल कर लिया है. उत्तराखंड में 109 विश्वविद्यालयों को भवन निर्माण हेतु भूमि का आंवटन हो गया है, वर्ष 2024 तक प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के भवनों का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.