Read in App


• Tue, 9 Feb 2021 6:17 pm IST


बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा तो बायोमेट्रिक मशीन से अभिभावक को सीधा पता चल जाएगा



मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में  जिसके अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका जूनियर हाई स्कूल और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज है। इस दौरान सीएम ने मीडिया से बातचीत में कि स्मार्ट स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट प्रयोगशाला और साथ ही ऑनलाइन छात्रों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने की सुविधा प्रदान की गयी है, जो  अभिभावकों के लिए सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि अगर बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा तो बायोमेट्रिक मशीन से अभिभावक को सीधा पता चल जाएगा। बता दें कि बायोमेट्रिक मशीन के जरिए अभिभावकों के पास एक मैसेज जाएगा। जिसमें उन्हें पता चल जाएगा कि उनका बच्चा स्कूल गया है कि नहीं। इसे तीनों स्कूल को आपस में कनेक्ट किया जाएगा तीनों में से एक भी स्कूल में यदि कोई शिक्षक उपस्थित रहता है तो दूसरी स्कूल के शिक्षक ऑनलाइन छात्रों को पढ़ाई करवा सकेंगे जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी और सलैबेस भी समय पर पूरा हो पाएगा ।