Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Dec 2021 8:00 am IST


मुख्यमंत्री धामी ने सरकार की योजनाओं के प्रचार के लिए विकास रथ किए रवाना


देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास से सरकार की योजनाओं के प्रचार के लिए विकास रथ और एलईडी वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। सरकार की योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के 300 प्रमुख स्थानों पर नुकड़ नाटकों एवं एलईडी द्वारा फिल्मों के माध्यम से प्रचार किया जाएगा। सभी जनपदों के लिए सात रूट तय किए गए हैं। प्रत्येक रूट पर एक विकास रथ, एलईडी वाहन एक नुकड़ नाटक दल एवं सरकार की योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य वितरित किया जाएगा। सरकार की योजनाओं का यह प्रचार अभियान पूरे दिसंबर माह चलाया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनहित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक पहुंचे और वे इन योजनाओं का पूरा लाभ ले सकें, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है। समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाई जा रही हैं। जन समस्याओं का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता है। सरकार जनता के साथ साझीदार के रूप में कार्य कर रही है। इस अवसर पर सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान उपस्थित थे।