Read in App


• Mon, 29 Jul 2024 11:08 am IST


प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल , विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी


उत्तराखंड में मौसम विभाग में भारी बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.राज्य में पिछले कई घंटे से लगातार रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. जबकि आने वाले 24 घंटे में भी कई जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.

भारी बारिश का अंदेशा: राज्य में सोमवार को भी कई जिले तेज बारिश से चलते प्रभावित होते हुए दिखाई देंगे. गढ़वाल में देहरादून और पौड़ी जिले को तेज बारिश के लिहाजा के अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है. जबकि कुमाऊं के तीन जिले चंपावत नैनीताल और उधम सिंह नगर में कई जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है.