Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Apr 2023 6:00 pm IST


जंगली सुअरों ने बर्बाद की आलू की फसल


चंपावत :कांडा- कमैला में जंगली सूअरों ने आलू की फसल बर्बाद कर दी । इससे काश्तकारों को तगड़ा नुकसान झेलना पडा। परेशान किसानों ने जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। रविवार रात जिले के कांडा- कमैला गावों में जंगली सूअरों ने आलू की फसल पर धावा बोल दिया। इससे काश्तकारों की मेहनत पर पानी फिर गया। स्थानीय काश्तकार केशव सिंह, लाल सिंह, हयात सिंह ने बताया कि जंगली सूअर फसलों पर कहर बन के टूट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि महंगा बीज लेकर आलू की फसल की बुआई की थी। बताया कि आलू की फसल तकरीबन तैयार हो चुकी थी। लेकिन जंगली सूअरों ने फसल बर्बाद कर दिया । किसानों ने बताया कि आए दिन जंगली जानवर उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होनें जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है ।