Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Sep 2022 2:44 pm IST

खेल

टी-20 विश्‍व कप चैंपियन टीम को मिलेंगे 13 करोड़, फाइनल हारने वाली टीम इतने रुपये


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: आइसीसी मेंस टी-20 विश्‍व कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इसके लिए इनामी राशि का ऐलान कर दिया गया है। वर्ल्ड चैंपियन टीम को इस बार 13 करोड़ पांच लाख 35 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं, रनर्स अप टीम को छह करोड़ 52 लाख 64 हजार रुपये मिलेंगे। आइसीसी की अपेक्स क्रिकेट बॉडी के मुताबिक, इस बार टूर्नामेंट में कुल 45.68 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी।

बता दें कि ICC ने विश्‍व कप की प्राइज मनी में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले साल यूएई में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी इतनी ही राशि मिली थी, जबकि न्यूजीलैंड को 6.5 करोड़ रुपये मिले थे। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण इस बार रुपये के टर्म में ज्यादा राशि मिलेगी। टी-20 विश्‍व कप के पिछले संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराते हुए खिताब अपने नाम किया था।

इस बार किसे मिलेंगे कितने रुपये:  

चैंपियन टीम- 13 करोड़ 05 लाख 35 हजार 440 रुपये

रनर्स अप टीम- 06 करोड़ 52 लाख 64 हजार 280 रुपये

सेमी फाइनलिस्ट टीम- 03 करोड़ 26 लाख 20 हजार 220 रुपये

सुपर 12 की एक जीतने पर- 32 लाख 62 हजार 022 रुपये

सुपर 12 से बाहर होने पर- 57 लाख 08 हजार 013 रुपये

पहले राउंड की जीत पर- 32 लाख 62 हजार 022 रुपये

पहले राउंड से बाहर होने पर- 32 लाख 62 हजार 022 रुपये

टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से

टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को होगा, जो मेलबर्न में खेला जाएगा। 29 दिनों के इस टूर्नामेंट में 16 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।