Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Nov 2022 8:00 am IST

नेशनल

रेलवे अब बच्चों और बीमार लोगों का रखेगा पूरा ध्यान, दी जाएगी ये विशेष सुविधा


भारतीय रेलवे देश के लगभग सभी वर्ग के लोगों को ट्रेन से यात्रा करने की सुविधा देता है। रोजाना रेल से रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं। 

दरअसल, रेल यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, रेलवे बोर्ड ने अपनी खानपान और पर्यटन शाखा आईआरसीटीसी को स्थानीय और क्षेत्रीय व्यंजनों के साथ-साथ शुगर रोगियों, बच्चों और स्वास्थ्य प्रेमियों के लिए उपयुक्त भोजन को अपने मेन्यू में शामिल करने के लिए बदलाव की छूट दी है। 

रेलवे ने दावा किया है कि, उसके इस कदम का उद्देश्य ट्रेनों में खानपान सेवाओं में सुधार करना और यात्रियों को अधिक विकल्प देना है। इस बाबत रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को एक नोट भी भेजा है।