Read in App


• Tue, 16 Jul 2024 4:27 pm IST

अपराध

उत्तर भारत के मंदिरों को टारगेट बना रहा था अंतरराज्यीय चोर गैंग, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश....


ऊधम सिंह नगर : रुद्रपुर में श्री सनातन धर्म मंदिर में चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गैंग का एक सदस्य सुनार है। जो चोरी के गहनों को गलाकर बिस्किट या सिक्के बनाता था। आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के चार छोटे-बड़े चांदी के छात्र व बांसुरी के दो टुकड़े बरामद किए। एसएसपी ने बताया कि अंतरराज्यीय गैंग उत्तर भारत के मंदिरों को टारगेट बनाता था।सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा किया। बताया कि आठ जुलाई को श्री सनातन धर्म मंदिर गदरपुर के कोषाध्यक्ष लेखराज भुड्डी ने तहरीर देकर बताया था कि सात जुलाई की रात चोर मंदिर से चांदी के छत्र, मुकुट व बांसुरी चोरी कर ले गए। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई थी। उन्होंने गदरपुर पुलिस व एसओजी की एक-एक टीम गठित की थी। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये तीन आरोपियों को पहचान की। टीम आरोपियों का पीछा करते हुए रोहिणी दिल्ली तक पहुंची।

यहां चंदन विहार टी ब्लॉक मकान नंबर 251 थाना निहाल विहार निलौठी दिल्ली निवासी त्रिलोक सिंह उर्फ शोले, मकान संख्या बी/71 जेटीबी कॉलोनी सेक्टर 23 थाना निहाल विहार रोहिणी दिल्ली निवासी रंजीत सिंह उर्फ बोधे को गिरफ्तार किया। आरोपी त्रिलोक चोरी के चार छोटे-बड़े चांदी के छत्र हाउस नंबर 27/16 पंजाबी बाग, थाना पंजाबी बाग दिल्ली ईस्ट निवासी ज्वैलर्स तरुण गर्ग को बेचे थे। उसकी निशानदेही पर तरुण की दुकान से चार छत्र बरामद किए गए। इसके अलावा चोरी में प्रयुक्त बाइक व चांदी की बांसुरी के दो टुकड़े रेलवे स्टेशन के पीछे झाड़ियों से बरामद किए। वहां एसपी क्राइम चंदशेखर घोड़के, बाजपुर सीओ अनन राम आदि थे।