Read in App


• Sat, 23 Sep 2023 11:12 am IST


नैनीताल में मा नंदा सुनंदा की सुंदर प्रतिमाएं तैयार , आज से भक्त कर सकेंगे दर्शन


नैनीतालः कुमाऊं में मां नंदा सुनंदा को कुल देवी के रूप में पूजा जाता है. मान्यता है कि मां नंदा सुनंदा साल में एक बार अपने मायके यानी कुमाऊं आती हैं. यही वजह कि हर साल मां नंदा सुनंदा की प्रतिमा तैयार कर प्राण प्रतिष्ठा की जाती है. मां नंदा सुनंदा प्रतिमाएं कदली यानी केले के पेड़ से बनाई जाती है. नैनीताल में भी कदली वृक्ष से मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण किया गया है. बता दें, कि  सरोवर नगरी नैनीताल में मा नंदा सुनंदा के 121वें महोत्सव का आगाज हो चुका है. इसी कड़ी में रामसेवक सभा के कलाकारों ने कदली वृक्ष से नैना देवी मंदिर में मां नंदा सुनंदा की सुंदर प्रतिमाओं का निर्माण किया. अब शनिवार की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा सुनंदा की प्रतिमाओं को भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा.प्रतिमा निर्माण में लगे चंद्र प्रकाश शाह ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रतिमा को केले के पेड़ से बनाया जाता है. प्रतिमा निर्माण में रुई, बांस, पाती का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे मां नंदा सुनंदा की प्रतिमाओं का निर्माण होता है. जिसके निर्माण में करीब 24 घंटे से ज्यादा का समय लगता है. प्रतिमा निर्माण के बाद सोने और चांदी के आभूषणों से मां की प्रतिमाओं को सजाया जाता है. जिसके बाद रात 12 बजे नैना देवी मंदिर के मुख्य पंडाल में स्थापित किया जाता है. इसके बाद ब्रह्म मुहूर्त में मां की प्रतिमाओं को भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाता है.