Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Dec 2021 6:51 pm IST


कृषि और उद्यान विभाग के एकीकरण का विरोध किया


उत्तराखंड तकनीकी कर्मचारी संघ उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग चमोली ने कृषि और उद्यान विभाग के एकीकरण के फैसले का कड़ा विरोध किया। संघ ने इस निर्णय के संबंध में अपनी आपत्तियां संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी को भेज दी हैं। कहा गया कि यदि सरकार ने इस निर्णय को वापस नहीं लिया या इस पर पुनर्विचार नहीं किया तो वे प्रदेश कार्यकारिणी के साथ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। संघ के जिलाध्यक्ष डीपी डंगवाल ने कहा कि एकीकरण से उद्यान विभाग का अस्तित्व समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। एकीकरण से उद्यान सहायक संवर्ग एवं चतुर्थ श्रेणी संवर्ग से लेकर क्लास-2 के 50 प्रतिशत पदों की कटौती की गई है। एकीकरण से किसानों को भारी नुकसान होगा। विकास कार्य रुकने की पूरी आशंका है। एकीकरण से भारी वेतन विसंगतियां हो जाएंगी। बैठक में जिला मंत्री रघुवीर सिंह राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज किशोर, वरिष्ठ सलाहकार हीरा बल्लभ जोशी, सौरभ भट्ट, संदीप भट्ट, तीरथ राणा, नीलेश शर्मा, दिवाकर पांडेय और दिगपाल नेगी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।