Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Dec 2021 8:00 am IST

जन-समस्या

विद्यालय की स्थिती बदहाल, ग्रमाीणों ने किया प्रदर्शन


बागेश्वर: राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांजीधार बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। इसकी बदहाली पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने शिक्षा विभागपर बच्चों की सुरक्षा के मामले में आंखें बंद करने का आरोप लगाया है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस आशय का एक ज्ञापन जिला पंचायत अध्यक्ष सौंपा। सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रावि बाजीधार विद्यालय बदहाल हो गया है। उसके कभी भी गिरने का भय बना हुआ है। कई बार शिकायत के बाद भी भवन की मरम्मत नहीं हो पाई है। यहां अध्ययनरत बच्चों का जीवन हर वक्त खतरे के साये में रहता है। यदि समय पर भवन की मरम्मत नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे।