Read in App


• Mon, 12 Jul 2021 4:41 pm IST


आलू के पैक से करें आंखों की देखभाल



खूबसूरत चेहरे का पहला आकर्षण आंखें होती हैं। आंखों के आस-पास की स्किन बेहद नाजुक और सेंसेटिव होती है। धूप, पलूशन और थकान का असर हमारे शरीर पर सबसे पहले आंखों के आस-पास की इसी स्किन पर नजर आता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी आंखों की सुंदरता और सेहत दोनों बने रहें तो घर पर आलू के पैक से आपकी आंखें को रखें हमेशा फ्रेश 
 
आलू का  पैक-
आंखों के लिए आलू के पैक का नाम सबसे पहले आता है। आलू में स्टार्च पोटैशियम और विटमिन-सी काफी मात्रा में होता है। ये तीनों ही खूबियां हमारी आंखों की नाजुक स्किन को रिवाइव करती हैं। विटमिन-सी और पोटैशियम डैमेज स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करते हैं। आप आलू को छील लें, उसे कद्दूकस में बारीक तरफ से कस लें और कसे हुए आलू को उठाकर उसे बॉल की तरह बना लें अब इस बॉल से आंखों के आस.पास की त्वचा पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद ताजे पानी से धो लें और कोई भी अपनी रेग्युलर फेस क्रीम लगा लें।  आंखों डलनेस पर दो दिन में ही असर दिखेगा।