जिला अस्पताल में एक महिला मरीज का मंगलसूत्र चोरी कर एक संदिग्ध फरार हो गया. जिसकी शिकायत महिला ने अल्मोड़ा कोतवाली में की है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है और संदिग्ध व्यक्ति की तलाश करने में लगी है.कांचुला गांव धौलछीना निवासी जानकी देवी पत्नी उत्तम सिंह अल्मोड़ा जिला अस्पताल में एक्स-रे कराने आयी थी. अस्पताल के एक्स-रे कक्ष के सामने मरीज एवं उनके तीमारदारों की भीड़ लगी थी. यहीं जानकी देवी भी अपनी बारी के इंतजार में खड़ी थी. इस दौरान एक व्यक्ति अपने को अस्पताल का कर्मचारी दर्शाते हुए पर्चा हाथ में लेकर जानकी देवी के पास आया और एक्स-रे कक्ष के बगल के कमरे में ले जाकर उनसे एक्स-रे के लिए सभी जेवर उतारने के लिए कहा. उसे अस्पताल का कर्मचारी समझ कर जानकी देवी ने अपना मंगलसूत्र और अन्य जेवर उतार कर उसके सामने अपने भतीजे मनीष को दे दिए.