देहरादून। रायपुर क्षेत्र की एक युवती को पिछले डेढ़ साल से एक युवक परेशान कर रहा है। युवती का आरोप है कि कहीं से युवती के अश्लील वीडियो और तस्वीरें उक्त युवक के हाथ लग गए और अब वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है। साइबर थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को मिली शिकायत में युवती ने बताया कि वह विभिन्न कार्यक्रमों में एंकङ्क्षरग करती है। करीब डेढ़ साल पूर्व उसे एक अज्ञात नंबर से वाट्सएप मैसेज आया। उसे लगा कि काम को लेकर कोई उसे मैसेज कर रहा है। ऐसे में उसने व्यस्तता के कारण मैसेज को नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद भी आरोपित उसे लगातार मैसेज करता रहा। उस समय आरोपित की बातें सामान्य थीं, लेकिन कुछ दिन बाद वह व्यस्त हो गई और उसने मैसेज का जवाब नहीं दिया। एक दिन फोन कर आरोपित ने उसे कहा कि वह उससे कुछ जरूरी बात करना चाहता है। कहा कि उसके पास युवती की आपत्तिनजक तस्वीरें हैं, लेकिन युवती ने उसकी बात पर भरोसा नहीं किया। फिर युवती को याद आया कि यह तस्वीरें उसने पांच साल पहले एक दोस्त को भेजी थीं, जिसके साथ वह रिलेशनशिप में थीं। इसके बाद आरोपित युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा। आरोपित ने युवती को अकेले में मिलने को कहा, लेकिन युवती ने मना कर दिया।