Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Jun 2022 6:51 pm IST


गांधीनगर पहुंचे शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, राष्ट्रीय विद्यालयी शिक्षा सम्मलेन में होंगे शामिल


सूबे के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत दो दिवसीय राष्ट्रीय विद्यालयी शिक्षा सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए गुजरात के गांधीनगर पहुंचे हैं. इस दो दिवसीय राष्ट्रीय विद्यालयी शिक्षा सम्मेलन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में देश के सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री समेत शिक्षा सचिव प्रतिभाग कर रहे हैं. इस सम्मेलन में नई शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की प्रक्रिया सहित इसको प्रदेशों में लागू करने पर विचार विमर्श किया जाएगा. गांधीनगर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय विद्यालयी शिक्षा सम्मेलन में प्रतिभाग कर रहे सूबे के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार के नेतृत्व में विभिन्न राज्यों के शिक्षा मंत्रियो ने इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सहित नेशनल फोरेन्सिक साइंसेज यूनिवर्सिटी सहित विद्या समीक्षा केंद्र और भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फ़ॉर स्पेस एप्लिकेशन एंड जिओ इफ़ार्मेटिक का निरीक्षण किया. इन संस्थानों से जुड़ी विभिन्न जानकारियों को अर्जित किया.