Read in App


• Thu, 8 Jul 2021 1:08 pm IST


किसी ने न जानी दोबाड़ के ग्रामीणों की परेशानी


बागेश्वर। दो दशक बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचायत दोबाड़ (कपकोट) के लिए कारगिल शहीद के नाम पर बनने वाली सड़क नहीं बन पाई है। नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर विरोध जताया। डीएम विनीत कुमार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर शीघ्र मोटरमार्ग बनाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सात जुलाई 1999 को ग्राम पंचायत दोबाड़ के वीर जवान मोहन सिंह दानू कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे। सरकार ने शहीद के नाम पर गांव के लिए मोटरमार्ग का निर्माण कराने का एलान किया था, लेकिन सरकार अपने वायदे पर अमल नहीं करा पाई। 22 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी गांव सड़क सुविधा से वंचित हैं। सड़क नहीं होने से गांव के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बीमार और गर्भवती महिलाओं के लिए यह परेशानी का कारण बना हुआ है।