Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Sep 2022 10:55 am IST


हरिद्वार पंचायत चुनाव : विधायक ममता राकेश पहुंची मतगणना स्थल, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप


रुड़की: हरिद्वार जनपद में पंचायत चुनाव की मतगणना चल रही है. ऐसे में कई मतगणना स्थलों पर हुए हंगामे की खबरें भी सामने आई हैं. इसी क्रम में भगवानपुर में क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश  मतगणना स्थल के बाहर धरने पर बैठ गईं. उनका आरोप है कि पिछले 8 घंटे से जीते हुए प्रत्याशी का प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सत्ता के दबाव में आकर अधिकारी सही से काम नहीं कर रहे हैं.इस दौरान ममता राकेश ने कहा कि चोली शहाबुद्दीनपुर सीट की गिनती 8 घंटे पहले हो चुकी है. लेकिन 8 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. ममता राकेश ने कहा कि आरओ पिछले 8 घंटे से गायब हैं. उन्होंने कहा कि अब से पहले भी बड़े-बड़े चुनाव हुए हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ है. इसलिए उन्हें मजबूरन धरने  पर बैठना पड़ा. साथ ही लंबी जद्दोजहद के बाद अब प्रत्याशी का प्रमाण पत्र दिया गया है, ममता राकेश ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि मतगणना में धांधली हो रही है.