Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Jan 2023 2:27 pm IST


सरकार पर भड़कीं अनुकृति, कहा- युवाओं को बनाया मोहरा, सुरक्षित नहीं भविष्य


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के बाद राज्य में एक बार फिर 8 जनवरी (रविवार) को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आते ही सियासत गरमा गई है. पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू व लैंसडाउन विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं अनुकृति गुसाईं ने इस पूरे मामले पर सरकार पर निशाना साधा है. अनुकृति का कहना है कि सरकार परीक्षाओं के नाम पर युवाओं से खिलवाड़ कर रही है.दरअसल, UKSSSC पेपर लीक के बाद इस बार पटवारी भर्ती की परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखंड (UKPSC) के जिम्मे थी, मगर UKPSC द्वारा आयोजित दूसरा ही पेपर लीक हो गया. एसटीएफ को पेपर लीक से जुड़ी जानकारी मिली थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई. इस संबंध में STF ने लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. संजीव चतुर्वेदी के पास से आउट प्रश्न पत्र की कॉपियां व प्रश्न पत्र लीक कर अवैध रूप से कमाये गये 22 लाख 50 हजार रुपयों की बरामदगी भी हुई है.