Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Oct 2021 11:09 am IST


सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को किए जाएंगे बंद


 सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब और हिंदुओं की आस्था के केंद्र लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 10 अक्टूबर को बंद कर दिए जाएंगे। 17 सितंबर से शुरू हुई हेमकुंड साहिब यात्रा में अब तक पांच हजार से अधिक श्रद्धालु गरुद्वारे में मत्था टेक चुके हैं। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि मौसम के मिजाज को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि सभी श्रद्धालु टीके की दोनों डोज का सर्टिफिकेट अथवा 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अवश्य लाएं। गौरतलब है कि हेमकुंड साहिब आने वाले यात्रियों के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक नहीं है, बल्कि उन्हें ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारे में रजिस्ट्रेशन कराना है। उन्होंने बताया कि हेमकुंड साहिब के प्रमुख पड़ाव गोविंदघाट में यात्रियों का पंजीकरण का सत्यापन किया जा रहा है।