Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 10 Sep 2022 6:20 pm IST

खेल

भारतीय महिला टीम के ड्रेसिंग रूम में नहीं बजेगा म्यूजिक, ये है वजह


राष्ट्रमंडल खेलों में यादगार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में करीबी मुकाबलों को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी। होव में आज भारत-इंग्लैंड महिला टी20 मैच महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से प्रभावित नहीं हुआ है और निर्धारित समय से शुरू होगा। हालांकि द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मेहमान भारतीय टीम को ड्रेसिंग रूम में संगीत बजाने से बचने के लिए कहा गया है, क्योंकि इंग्लैंड अपने सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले सम्राट के निधन का शोक मना रहा है। कार्यक्रम स्थल पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का झंडा भी आधा झुका रहेगा।हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने पिछले महीने ही राष्ट्रमंडल खेलों में सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर रजत पदक जीता था। टीम के पास यहां स्वर्ण पदक जीतने का मौका था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में मजबूत स्थिति के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गयी और उसे नौ रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इसके बाद दूसरी विकेटकीपर यास्तिका भाटिया को बाहर कर किरण प्रभु नवगिरे और डायलन हेमलता जैसी नयी आक्रामक बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया हैं। टीम सूत्रों के मुताबिक नवगिरे शनिवार के मैच में पदार्पण के लिए तैयार है।